News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बीएंडके में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली स्थित आफीसर्स क्लब में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को किया गया। अध्यक्षता जीएम के रामाकृष्ण और संचालन सीएमओएआई एस के झा ने किया। कोडरमा रिजन के डीएमएस एन पी देवरी, डीडीएमएस तेजावत नरेश, डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल कोडरमा रीजन रूपेश मेहता, सीसीएल जीएम सेफ्टी एस के सिंह, आईएसओ माइनिंग सीसीएल आरके चौधरी और क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रामाकृष्ण ने दीप प्रज्जवलन कर बैठक की शुरूआत की। कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के पश्चात क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार स्वागत भाषण दिया, साथ ही उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डाईवर, फोरमैन, माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी।

पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और परिपालन की समीक्षा की गई। एरिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डाईवर, फोरमैन, माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी है। इसके बावजूद यहां दुर्घटना की दर काफी कम है, यह यहां की सतर्कता का ही परिणाम है। इसे बरकरार रखने की जरुरत है. खान में सुरक्षा के लिए कामगारों को लगातार जानकारी दी जाए। खदानों में सुरक्षा, घर में सुरक्षा, रास्ते में सुरक्षा सहित हाईवाल की समस्या का निदान करने, प्रत्येक परियोजना में हॉल रोड बनाने, लाइट व्यवस्था करने, पेयजल और प्रदूषण की दुरुस्त व्यवस्था करने सहित कार्य के दौरान मोबाइल के जगह। वॉकी टॉकी का उपयोग आदि मांगें विस्तार पूर्वक रखीं। डीएमएस एन पी देवरी ने खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित खान सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन और परिपालन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर सुरक्षित उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को नजरअंदाज कर कोयला उत्पादन कामगार की मौत का कारण बन सकता है। प्रबंधन सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोल उत्पादन करें ताकि कोई भी कामगार मौत का शिकार न हो, क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रामाकृष्ण ने डायरेक्टर माईन्स सेफ्टी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोयला उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में सुरक्षा को लेकर जो सुझाव सामने आए हैं, उन पर अमल करते हुए शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के साथ सुरक्षित उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, बोकारो कोलियरी पीओ एन के सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, स्टाफ ऑफिसर मनोज कुमार, एसओ पीएंडए विनय रंजन टुडू, एसओ एमएम अरहम अंसारी, एसओ सिविल सतीश कुमार सिन्हा, सीएमओ संजय कुमार सिन्हा, एसओ ईएंडटी प्रवीण कुमार सिंह, मैनेजर सुमेधा नंदन, चिंतामन मांझी तथा संजय कुमार सिंह, एटीओ भविष्य भारती, एकेकेओसीपी सेफ्टी ऑफिसर विजय कुमार सहित एरिया सेफ्टी सदस्य डीपी मौर्या, आभाष चंद गांगुली, ओमप्रकाश सिंह, सुशील सिंह, मनोज पासवान, विनय कुमार पाठक, सुरेश प्रसाद शर्मा, बिंदेश्वर रविदास, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी से दिनेश दता, सुरेश रजक व विजय कुमार संजय उद्योग से नामित जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Related posts

दुनिया को दिया सत्य व अहिंसा की सीख : सीता राणा

Manisha Kumari

रायबरेली : भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

Manisha Kumari

बालू के अवैध कारोबारी अब नदियों का कर रहे हैं चीरहरण, मानव जीवन के लिए बज रही खतरे की घन्टी

Manisha Kumari

Leave a Comment