रायबरेली में एक ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि के खिलाफ ग्राम सदस्यों का दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा ग्रामीणों को गोली मारने की धमकी दिए जाने तथा ग्राम सभा में जमीन दिए जाने के नाम पर की गई पर व्यक्ति से लाखों रुपए की वसूली को लेकर डीएम एसपी से शिकायतकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 28 नवंबर दिन गुरुवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने व ग्राम सदस्यों ने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि यहां की ग्राम प्रधान स्वामी के पति दिनेश कुमार पर आरोप लगाते हुए ग्रामीण व ग्राम सदस्यों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा में जमीन दिए जाने को लेकर लगभग दर्जनों ग्रामीणों से दो से तीन लाख रुपए ले रखे हैं। जिसको मांगा गया तो ग्रामीणों को गोली से मारने की धमकी दी गई। फिर तो का आरोप है कि उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अधिकारी कार्यालय व मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। जिसको लेकर नाराज ग्राम प्रधान पति पर ग्रामीणों को गोली से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम बाय एसपी को शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीण व ग्राम सदस्यों से लिया गया पैसा भी वापस करें अन्यथा आगे भी यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
previous post