News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ढोरी एरिया में खान सुरक्षा समिति की त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

खान सुरक्षा समिति ढोरी एरिया की त्रिपक्षीय वार्ता जीएम कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब में कोडरमा रीजन के डीएमएस एन पी देवरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खान सुरक्षा निदेशक एन पी देवरी, डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल रूपेश मेहता, सीसीएल आईएसओ बी पी सिंह, एरिया महाप्रबंधक रंजय सिंहा, एसओ माइनिंग मनोज कुमार पाठक, स्टाफ अधिकारी खान सुरक्षा मनोज सिंह व क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के साथ बैठक का शुभारंभ किया। कार्य के दौरान जो कर्मी का निधन हो गया है उनको श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और परिपालन की समीक्षा किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से मशीनों की स्थिति, माइंस के हॉल रोड, उत्पादन ग्राफ आदि दिखाया गया। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और परिपालन की समीक्षा की गई। एरिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डाईवर, फोरमैन, माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी है। इसके बावजूद यहां दुर्घटना की दर काफी कम है, यह यहां की सतर्कता का ही परिणाम है. इसे बरकरार रखने की जरुरत है. खान में सुरक्षा के लिए कामगारों को लगातार जानकारी दी जाए.खदानों में सुरक्षा, घर में सुरक्षा, रास्ते में सुरक्षा सहित हाईवाल की समस्या का निदान करने, प्रत्येक परियोजना में हॉल रोड बनाने, लाइट व्यवस्था करने, पेयजल और प्रदूषण की दुरुस्त व्यवस्था करने आदि मांगें विस्तार पूर्वक रखीं। इस मौके पर खान सुरक्षा निदेशक श्री देवरी ने ढ़ोरी क्षेत्र को खनन सुरक्षा के मापदंडों पर एक मॉडल परियोजना के रूप में विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी संबंधित पक्षों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने खदान सुरक्षित रखने व स्थाई मजदूरों सहित ठेका मजदूरों का जीवन सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। डीएमएस एन पी देवरी ने खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित खान सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन और परिपालन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर सुरक्षित उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि प्रबंधन सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोल उत्पादन करें, ताकि कोई दुर्घटना हो। क्षेत्रीय महाप्रबंधक रंजय सिंहा ने डायरेक्टर माईन्स सेफ्टी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोयला उत्पादन किया जा रहा है। कहा कि खान सुरक्षा को लेकर प्रबंधन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने खनन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और सभी सुझावों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि बैठक में सुरक्षा को लेकर जो सुझाव सामने आए हैं। उन पर अमल करते हुए शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के साथ सुरक्षित उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन डिप्टी मैनेजर ज्ञानदीप और धन्यवाद ज्ञापन एसओ एक्सवेशन यू के पासवान ने किया। मौके पर पीओ कल्याणी शैलेश प्रसाद, पीओ ढोरी खास रंजीत कुमार, एरिया ववालीटी आफिसर ए एल यादव, कार्यवाहक पीओ एएडीओसीएम मुनीनाथ सिंह, कार्यवाहक एसओपी सुरेश सिंह, एएमओ डॉक्टर आर एन झा, एसओसी मनोज कुमार, कार्यवाहक एसओईएंडएम अखिल उज्जवल, पीई एके दास,एस सी सिंहा, अभिषेक कुमार, इनमोसा के एरिया सचिव पवन कुमार सिंह, जनता मजदूर संघ के घीरज पाण्डेय, यूकोवयू के एरिया सचिव भीम महतो, सीएमयू के एरिया अध्यक्ष राजू भूखिया, आर के एम यू के महारुद्र सिंह, बीएमएस के हीरालाल रविदास, एजेकेएसएस के नरेश महतो, झाकोकायू के जोनल सचिव बैजनाथ महतो, एचएमकेपी के एरिया अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, झाकोश्रयू के हरखलाल महतो, आउटसोर्सिग के पिंटू सिह सहित अभिषेक कुमार सिंह, रवींद्र कुमार साहनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

बाइक सवार दो आदिवासी युवक को पीछे से पीसीआर वैन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

Manisha Kumari

सीसीएल कर्मी सनत कुमार और राजन भूईया के विरुद्ध प्रबंधन द्वारा कार्रवाई शुरू

Manisha Kumari

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव ‘उड़ान 2024-25 का आयोजन, छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Manisha Kumari

Leave a Comment