रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले में इन दिनों बालू का इस प्रकार अवैध कारोबार कारोबार होता है जो आप सुनकर रह जाएंगे हैरान
आज हम खुलेंगे धनबाद में चल रहे बालू के अवैध कारोबार का काला चिट्ठा
कौन कौन इस अवैध कारोबार में है शामिल हम दिखाएंगे इसका पूरा खेल
हाइवा को पकड़ने गए अंचल अधिकारी पर हो जाता है हमला फिर भी प्रशाशन रहती है मौन
आखिर कब तक राज्य की खनिज संपदा का इस प्रकार लुट चलेगी
आखिर प्रशासन इनको रोकने में क्यों रहती है नाकाम
जब प्रशासन नहीं रोक पाए तो ग्रामीण और छोटे वाहन जैसे ट्रैक्टर और 407 वाहन के मालिक इनको रोकने क्यू आए आगे इन तमाम सवालों का जवाब जानेंगे इस रिपोर्ट में
आपको बता दें की पूर्वी टुंडी अंचल के पंड्राबेजरा और बेजरा घाट से प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा और लगभग 300 के आस पास ट्रैक्टर और 407 वाहन से बालू का अवैध कारोबार होता है जिसका कोई चालान नहीं होता है। आपके बता दूं की बीते दो दिनों से जो छोटा वाहन यानी ट्रैक्टर और 407 वाहन के मालिक हैं वे हाइवा को रोकने का प्रयास रहे हैं जब उनसे रोकने का कारण पूछा गया तो उनलोगों ने बताया की हाइवा जिसका कोई चालान नहीं होता है वो आराम से बालू का कारोबार कर रही है उसे गोविंदपुर तक कोई पुलिस प्रशासन या माइनिंग नहीं पकड़ता और जब हमलोग छोटा वाहन जैसे ट्रैक्टर और 407 वाले बालू बेचते हैं तो पुलिस प्रशासन और माइनिंग पकड़ लेती हैं
जब उनसे इनका वजह पूछा गया तो उनलोगों ने बताया कि कोई सन्नी ठाकुर है जो इनका काम करवा रहा है यहां हाइवा से 6 हजार लिया जाता है जिनसे उनका पुलिस प्रशासन और माइनिंग मैनेज हो जाता है उनलोगों के अनुसार इनका पैसा उठाने वाले में सद्दाम अंसारी, सिकंदर अंसारी और पिंटू का नाम सामने आ रहा है हमलोग से भी 1 हजार रुपए प्रति गाड़ी मांगा जा रहा है हमलोग नहीं दे पा रहे हैं इसलिए हमलोग का गाड़ी पकड़ा जा रहा है यदि हमलोग 1 हजार रुपए प्रति गाड़ी दे तो बालू महंगा हो जाएगा इसके सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा।

आपको बता दूं की कुछ दिन पहले ही पूर्वी टुंडी अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने उपायुक्त के आदेशानुसार मुखिया उप मुखिया और पंचायत सचिव प्रखंड के कर्मी के साथ एक बैठक किया जिसमें यह निर्देश दिया गया की किसी भी प्रकार से भारी वाहन जैसे हाइवा आदि का बालू के वाहन में उपयोग नहीं किया जाएगा। तो फिर इतनी बड़ी मात्रा में हाइवा किनके आदेश पर चल रही है इनको प्रशासन क्यो नहीं रोक रही है इस पर तो प्रशासन पर सवाल खड़ा हो रहा है। अवैध कारोबारीयो का इस प्रकार सातवें आसमान पर है की बीते रात में हाइवा को पकड़ने गए अंचल अधिकारी पर ही हमला कर दिया उनके साथ हाता पाई किए उनका मोबाइल छीन लिया। आप सोच सकते हैं की उनका हिम्मत किस प्रकार सातवें आसमान पर है । अब सवाल यह खड़ा होता है ये की ये किसके इशारे पर हो रहा है?