सतबरवा : कहा जाता है कि रक्तदान महादान इस बात को चरितार्थ करते हुए लहलहे निवासी पत्रकार अनुज कुमार तिवारी ने रक्तदान कर जरूरतमंद और गंभीर बुजुर्ग की जान बचाई। दरअसल मेदिनीनगर के अमूल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर नीरज कुमार के पिता गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। उनकी जान बचाने के लिए चिकित्सकों द्वारा जल्द से जल्द खून चढ़ाने को कहा गया। उन्हें बी पॉजिटिव खून की आवश्यकता थी। ऐसे में अनुज तिवारी ने रक्तदान कर इंकिसहायत की।अनुज लहलहे में आजीविका के लिए जनरल स्टोर भी चलाते हैं।