रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेनुघाट अथिति भवन में बिजली की समस्या को लेकर तेनुघाट अथिति भवन में गोमिया के नव निर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने पदाधिकारियों को बिजली के जर्जर पोल, तार, मीटर इत्यादि को बदलने का दिशा निर्देश दिया साथ ही कहा की जहाँ अभी तक बिजली नहीं पहुँच सकी है या पोल गाड़ कर छोड़ दिया गया है। वैसे जगहों पर अभिलम्ब बिजली पहुंचने का काम करे। जिनका मीटर ख़राब है उसे ठीक करने का पहल करें, जो अनाब सनाब बिल आ रहा है, उसे सुधरने का भी काम करें। बिजली से हो रहे परेशानियों को जल्द दूर करने का काम करे यदि किसी तरह की कमी है तो मुझे जानकारी दें जिससे समय रहते दूर किया जा सके।