News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अपराधियों पर ‘सीसीटीवी’ का शिकंजा, तीसरी आंख के पहरे में होगा जिला

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : जिले में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए एसपी डॉ, यशवीर सिंह ने जिले की किलाबंदी करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिले के बॉर्डर के क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी के लिए एक दर्जन कर्मचारियों को लगाया गया है जिससे बढ़ाते हुए अपराध को रोकने में कामयाबी हासिल होगी। इसकी मॉनिटरिंग पुलिस लाइन में बने कमरे से की जाएगी।

33 स्थान पर लगेगा सीसीटीवी, कैमरे से लैस होगा जिला

रायबरेली सदर कोतवाली से इंदिरा नगर चौकी, कोतवाली के जहानाबाद चौकी, भदोखर थाना क्षेत्र के पिंक बूथ, मुंशीगंज मिल एरिया थाना क्षेत्र के आमावा चौराहा, मिलएरिया के दुसौती चौराहा, महाराजगंज के पहरावन, ऊंचाहार के सवैया हसन तिराहा, गेगासो बॉर्डर सरेनी, डलमऊ गंगा बॉर्डर डलमऊ, अरखा बॉर्डर ऊंचाहार, धरई बाजार नसीराबाद, धराई बाजार सलोन, लाही बॉर्डर शिवगढ़, रानीखेड़ा शिवगढ़, नींवा बॉर्डर बछरावां, गुरबक्श गंज से मौरावा खीरो तिराहा, लालगंज से दोसड़का, लालगंज डलमऊ बाईपास मार्ग, मुराई बाग चौराहा डलमऊ, जमुनापुर चौराहा ऊंचाहार, गदागंज चौराहा गदागंज, पावर हाउस सरेनी तिराहा सरेनी, सरेनी तिराहा लालगंज रोड सरेनी, लखन गांव सरेनी, सरेनी, उमरन बाजार ऊंचाहार, राही बॉर्डर मिल एरिया, ननौवती बॉर्डर परशादेपुर, डीह, सलोंन परशादेपुर रोड बाईपास सलोंन, कुंभी बॉर्डर शिवगढ़, सेमरी चौराहा खोरों, लालगंज से कानपुर मार्ग तिराहा लालगंज, हरदासपुर चौराहा मिल एरिया, भोजपुर चौराहा सरेनी में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कराया जाएगा।

Related posts

सीसीएल सुरक्षा गस्ती दल ने छापा मारकर 15 टन कोयला किया बरामद

News Desk

हत्या के आरोपियों को बचा रही पुलिस? बना रही है पीड़ित परिवार पर दबाव

Manisha Kumari

रांची : अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश जरुरी है

News Desk

Leave a Comment