महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाले संस्थापक सप्ताह समारोह की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में निरीक्षण किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल पर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य दिग्विजय नाथ, एमपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, एडीजी जोन, डीआईजी रेंज, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए अधिकारियों और विद्यालय प्रशासन को सहयोगात्मक प्रयास करने पर जोर दिया।