News Nation Bharat
झारखंडराजनीतिराज्य

फरवरी में गिरने वाली है मरांडी का विकेट, झारखंड BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झारखंड बीजेपी में बड़ा बदलाव होने वाला है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है और उनकी जगह एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि बैठक में जो निष्कर्ष निकला है, वह भारतीय जनता पार्टी के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। यह सच है कि हम चुनाव हारे हैं, लेकिन हमने वोट बढ़ाए हैं। मत प्रतिशत बढ़ाया है। जनता में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ी है, लेकिन अंकगणित में बीजेपी पीछे रह गई।

गिरने वाली है मरांडी का विकेट, झारखंड BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष

वाजपेयी ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता को संरक्षण देने वाले संगठन का निर्माण करेंगे। फरवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन हो जाएगा। बता दें कि अभी बाबूलाल मरांडी झारखंड भाजपा के अध्यक्ष हैं। वाजपेयी ने यह भी बताया कि भाजपा सदन में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। लोकसभा सांसद पुंडेश्वरी को झारखंड में सदस्यता अभियान की देखरेख करने के लिए नियुक्त किया गया है।

‘भाजपा की विश्वसनीयता में कमी नहीं आई’

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय ने कहा पार्टी ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के नेतृत्व में दो दिनों तक पांच सत्रों में बैठक की। इस दौरान चुनाव के संचालन से लेकर उसके प्रबंधन और परिणाम तक की विस्तृत चर्चा की गई। झारखंड की जनता में भारतीय जनता पार्टी की विश्वसनीयता में कोई कमी नहीं आई है। पहले से पार्टी को नौ लाख अधिक वोट मिले हैं, लेकिन वोटों के ध्रुवीकरण के कारण इसमें सांप्रदायिकता का भाव और जातीयता का उभार पैदा किया गया। इस वजह से जिस परिणाम की उम्मीद की थी, वह नहीं मिली। उन्होंने कहा, संगठन और उम्मीदवार के स्तर पर कमी और आरोप-प्रत्यारोप की बात कहीं से नहीं आई। चुनाव के दौरान संचालन, प्रबंधन और उम्मीदवारों के जनसंपर्क अभियान में कोई कमी नहीं हुई। मुद्दों को जनता तक ले जाने में थोड़ी कमी रह गई, जिसके कारण विरोधी सफल रहे।

Related posts

अगामी होली व रमजान त्योहार तथा होलिका दहन स्थलों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

Manisha Kumari

नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने की विद्यार्थियों से चर्चा

Manisha Kumari

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा मनाया गया शरद पूर्णिमा

Manisha Kumari

Leave a Comment