दवा व्यवसाई की संपत्ति की जांच कराने की मांग पर अड़े पत्रकार
महाराजगंज तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में सीडीओ और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हुई पत्रकार पर कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन : जिला उपाध्यक्ष
महाराजगंज रायबरेली : दवा व्यवसाई के द्वारा पत्रकार रोहित मिश्रा के खिलाफ लगाए गए आरोप को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष सचिन तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मामले को बढ़ाने का ऐलान किया साथ ही किसी भी कीमत पर पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। जिसके बाद से ही लगातार ज्ञापन सौंपने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज महाराजगंज इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा सीडीओ की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सचिन यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को महाराजगंज इकाई ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेज कर कहा है कि रायबरेली शहर के दवा व्यवसाइ का बैग मैं पैसा भरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था। वायरल जिसके बाद सम्मानित समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा खबर को प्रकाशित की गई, तो दवा व्यवसाई के द्वारा पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए मुकदमे में फसने हेतु दबाव बनाया जा रहा है, पत्रकारों ने मांग की है कि वायरल वीडियो की टेक्निकल विक टीम से जांच कराई जाए आखिर वह पैसा कहां का है, एक नंबर का है या फिर दो नंबर का है। इस पैसे की विद्वत जांच की जाए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक अमित श्रीवास्तव, संरक्षक ज्ञान प्रकाश मौर्य, ग्रामीण पत्रकार के अध्यक्ष मोनू मौर्य, महामंत्री रोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरविंद मौर्य, मोहम्मद तौफीक, रमेश बाजपेई, कु० सोनी, सोमित श्रीवास्तव, अतुल तिवारी, अरविंद यादव, इमरान खान, राहुल कुमार, अभय सिंह, अंकित मौर्य, मनोज अवस्थी आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
next post