News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ऊंचाहार में बैंक के अंदर लगी भीषण आग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM


रायबरेली : संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पानी और सीजफायर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है ।


मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचाहार कस्बे का है। जहां पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा ऊंचाहार की शाखा के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आज सुबह तकरीबन 5 से 6 के बीच में बैंक ऑफ़ बड़ोदा ऊंचाहार शाखा बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आज की लपटे और दुआ इतनी तेज था कि बाहर आने जाने वाले लोगों ने देखकर इसकी सूचना तत्काल ऊंचाहार पुलिस और फायर विभाग को दी ।

वही मौके पर पहुंचे फिर विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बिजली के तारों के सार्ट हो जाने से मैनेजर के केबिन में और उसके बगल के एक केबिन में आग लग गई है। जिसको फायर विभाग की टीम व पुलिस टीम की मदद से आज पर काबू पा लिया गया है। बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में और बगल के केबिन में जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर इत्यादि चलकर राख हो गए हैं। बाकी किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं हुई है ।

वही इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष ऊंचाहार संजय सिंह ने बताया है की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। बैंक के मैनेजर द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। मामले में प्रार्थना पत्र मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन व ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

Manisha Kumari

फुसरो मे एडवांस सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

News Desk

शुशील कुमार अरजरिया से भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत यादव के साथ की वार्ता

Manisha Kumari

Leave a Comment