गोरखपुर : सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में एनसीसी 45 बटालियन पुरुष इकाई द्वारा एच0डी0एफ0सी0 बैंक तथा रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय, गोरखपुर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय गोरखपुर सह-प्रभारी डॉ0 प्रशांत अस्थाना ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके एक यूनिट रक्तदान से तीन से चार व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि 18 से 65 वर्ष का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो0 सी. ओ. सैमुएल ने कहा कि रक्तदान से आपके शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप स्वयं रक्तदान तो करें ही साथ ही अन्य को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें। विशिष्ट अतिथि प्रो0 एस0 डी0 शर्मा ने कहा कि सही समय पर रक्त ना मिलने से बहुत से लोगों की जान चली जाती है। बी0बी0ए0 विभाग की शिक्षिका डॉ0 स्निग्धा चटर्जी ने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित रक्तदाताओं के रक्त पर ही जीवित रहते हैं। अपना उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि आपके रक्तदान से थैलेसीमिया पीड़ित भी जीवित रहकर समाज में अपना योगदान दे सकते है। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 जे0 के0 पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन 45 एनसीसी बटालियन के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रो0 अमित मसीह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाओं डॉ0 इमराना, डॉ. साक्षी मिश्रा, शोध छात्र यानोस ज्वाय सहित एनसीसी कैडेट्स, बी0एड0 के छात्र-छात्राओं ने अपना रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त का दान किया गया। इस अवसर पर एच0डी0एफ0सी0 बैंक के सत्यप्रकाश राव, देवेश सिंह सहित अनेक कर्मचारी, रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय के कर्मचारी तथा महाविद्यालय के प्रो0 राशीद तनवीर, प्रो0 एम0 एच0 खान, प्रो0 एस0 के0 राय, डॉ0 विकास कुमार सरकार, बी0एड0 विभाग की डॉ0 रेखा रानी मिश्रा, डॉ0 संगीता मिश्रा, डॉ. सुचिता इलियास, वाणिज्य संकाय के डॉ0 के0 डी0 पांडेय, डॉ0 पूजा आनंद सहित अच्छी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।