रांची : झारखंड एग्रो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद कोठारी एवं संस्थान के सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को धन्यवाद दिया है एवं उनके प्रति आभार प्रकट किया है। कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्रालय की जिम्मेदारी युवा उर्जावान उच्च शिक्षित योग्य नेत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की को सौपने के लिए। एग्रो चैम्बर श्रीमति शिल्पी नेहा तिर्की का हार्दिक अभिनंदन करता है और उनके प्रति आभार प्रकट करता है कि उन्होंने पदभार संभालते ही दुग्ध उत्पादकों को दुध उत्पादन के लिए Rs5/ प्रति लीटर प्रोत्साहन अनुदान देने की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दिया। निश्चित ही यह योजना दुग्ध उत्पादकों के लिए काफी उत्साहवर्धक है, अब अनेक उद्यमी एवं प्रगतिशील किसान डेयरी व्यवसाय की ओर आकर्षित होगें। जिससे बृहत पैमाने पर स्वरोजगार एवं रोजगार का सृजन होगा और राज्य में मांग के अनुरूप दूध का उत्पादन होगा। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एग्रो चैंबर कृषि मंत्री को अवगत कराना चाहती है कि वर्तमान में राज्य में दुग्ध उत्पादन व्यवसाय लाभकारी नहीं है चूँकि अन्य राज्यों के अपेक्षाकृत झारखंड में पशु आहार काफी महंगा है साथ ही राज्य में मवेशियों के सभी रोगों के इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल नहीं होने के कारण यहाँ के दुग्ध उत्पादक व्यावसायियों को आकस्मिक काफी नुकसान वहन करना पड़ता है, सरकार को इन समस्याओं के निदान की व्यवस्था करनी आवश्यक है। तभी राज्य में दुग्ध उत्पादन व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ेगा। माननीय कृषि मंत्री से अनुरोध किया जाता है कि उक्त समस्या का निदान शीघ्रताशीघ्र करने का प्रयास किया जाए।