रायबरेली में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर गिरोह बनाकर चलने वाली महिलाओं में एक महिला का एक दुकानदार से ठगी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दुकानदार ने मामले की शिकायत थाने में की है और कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाने क्षेत्र के रतापुर चौराहे के सभी दुकानों में घूम-घूम कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर ठगी किए जाने के मामले को लेकर दुकानदार ने थाने पहुंचकर वायरल वीडियो के साथ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। यही नही कोतवाली नगर क्षेत्र के सुपर मार्केट की कई दुकानों में घटनाओं को इन महिलाओं ने अंजाम दिया है। दुकानदार ने बताया कि दुकान पर जाकर सामान लिया और फर्जी तरीके से 3400 का ट्रांजैक्शन पे करने का मैसेज दिखाया और रफू चक्कर हो गई। जब खाते में पता किया तो पैसा नहीं पहुंचा था। दुकानदार का आरोप हैं कि यह महिला दुकानदारों से ठगी कर चुकी है। शिकायतकर्ता ने दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की मांग की है।