खनन विभाग ने सरायढेला थाना में कराई नामजद एफआईआर
रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले में खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्यवाई के बाद भी अवैध बालू कारोबारियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को बालू माफियाओं ने सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बिल्डिंग बालाजी पेट्रोल पम्प के समीप खनन विभाग की टीम पर अवैध बालू लदा वाहन जब्त करने के दौरान हमला कर दिया। हमलावरों ने खान निरीक्षक बंसत उरांव का मोबाइल, लेपटॉप और बेलेरो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और बल पूर्वक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को मौके से लेकर फरार फरार हो गए.मामले की जानकारी जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद खनन विभाग ने इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने सरायढेला थाना में नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक बताया कि खनन विभाग की टीम आज बगैर चलान के बालू का परिवहन किये जाने की सूचना पर छापेमारी की थी। जिसमें टीम ने अवैध बालू लदे चार 407 वाहनों को जब्त किया और संबंधित कार्रवाई के लिए थाने के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद टीम शहर में औचक निरीक्षण के लिए निकली। इस दौरान गोल बिल्डिंग के समीप बलियापुर रोड में 2 बालू लदे ट्रेक्टर को रोका और कागजात की जांच करने लगे। इस दौरान 7-8 की संख्या में बालू माफिया एकजुट हो गए और खनन विभाग की टीम और मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। टीम में तीन खान निरीक्षक बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद, तीन जिला पुलिस बल के जवान और एक ड्राइवर थे। उन्होंने कहा कि इस हमले में खनन विभाग के अधिकारी का मोबाइल, लैपटॉप और बेलेरो वाहन पर बेलचा से हमला कर छतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी गई और उक्त स्थल पहुंच कर हमलावरों की पहचान के लिए पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि राजेन्द्र सिंह, असीम मंडल, राहुल सिंह, राकेश मंडल अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद सरायढेला थाना में नामजद शिकायत दर्ज करा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि बालू माफियों के इस हमले से खनन विभाग के अधिकारियों का मनोबल टुटने वाला नही है। विभाग द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी।

बता दें कि इससे पूर्व भी अवैध बालू माफियाओं का दुस्साहस देखने को मिला है. विगत दिनों गोविंदपुर अंचल अधिकारी पर भी बालू माफियाओं ने हमला किया था .यह घटना धनबाद में बढ़ते बालू माफियाओं के मनोबल और स्थानीय प्रशासन की चुनौतियों को उजागर कर दिया है |