रायबरेली निवासी एक महिला ने पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की थाने से सुनवाई न होने पर एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के जगतपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि जब वह खेत में काम करने गई थी। तभी पीछे से युवक ने आकर पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर मारपीट कर फरार हो गया। थाने में शिकायत की गई तो जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की पीड़िता ने सपा को दिए गए शिकायती पत्र में युवक पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।