रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सीसीएल मुख्यालय के निर्देशानुसार ढ़ोरी क्षेत्र के जीएम कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब मे कार्य स्थल पर यौन शोषण/उत्पीड़न रोकथाम (posh) हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जीएम रंजय सिंहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। महाप्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशालाओं से क्षेत्र की महिला कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ेगी एवं अपने अधिकारों के प्रति सचेत होंगी। एसओपी माला कुमारी,महिला चिकित्सक श्वेता शरण ,डॉ. रुखसाना तबस्सुम,और सहायक कार्मिक प्रबंधक शालनी यादव ने यौन शोषण उत्पीड़न रोकथाम हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने आतंरिक शिकायत समिति(आईसीसी) की भूमिका, जिम्मेदार और प्रकिया के बारे मे भी बताया, साथ ही साथ पॉश एक्ट 2013 के बारे में सबको अवगत करवाया और इस विषय के सभी बिन्दुओं पर चर्चा की। इस सभा का संचालन एस ओपी कुमारी माला द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम सहित अरुण कुमार, सुजाता देवी, विभा सिंह, ज्योति कुमारी सहित काफी संख्या मे महिलाए शामिल हुए।