रिपोर्ट : अमित कुमार मंदिलवार
बड़बील (केंदुझर) : बड़बिल थाना क्षेत्र के न्यु मार्केट निकट स्थित हनुमान मंदिर मे स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिऐ। खबर मिलते ही आक्रोशित हिंदू संगठनो ने किया प्रर्दशन टाउनशिप के मुख्य मार्गो को किया अवरुद्ध, शहरो की दुकाने हुई बंद। प्राप्त सूचना अनुसार बीते रविवार की रात्री को बड़बिल थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट निकट प्राचीन हनुमान मंदिर मे असमाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा को तोड़ दिया। सोमवार प्रातःकाल जब भक्तों ने मंदिर मे टुटे हनुमान जी की प्रतिमा देखा तो आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़बिल पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर खंडित हनुमान जी के प्रतिमा को बड़बिल थाने ले गई। हनुमान जी प्रतिमा तोड़ दिए जाने की खबर मिलते ही आक्रोशित हिंदू संगठनो ने सड़को पर उतर कर प्रर्दशन कर टाउनशिप के मुख्य मार्गो सहित अन्य मार्गो पर वाहनो का आवागमन बंद कर दिया।
बड़बिल के विभिन्न हिंदू संगठनो ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो को पकड़नै एवं हनुमान जी के प्रतिमा को थाने से वापस मंदिर मे लानै की माँग पर अड़ै हुए है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी बड़बिल मे डेरा डाले हुए है।