News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तेनुघाट मे अधिवक्ता संघ का हुआ शपथ समारोह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा ने नवनिर्वाचित सदस्य को बधाई दी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिवक्ता संघ के सदस्य का शुक्रगुजार हूं। वहीं नवनिर्वाचित सदस्य को कहा कि मैं चाहूंगा कि वे संघ को विकास की ओर ले जाए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा, मनोज कुमार एवं बिनोद कुमार गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापन दिया। आगे कहा कि संघ को एक साथ लेकर चलूंगा और उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा। वही महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एक बार पुनः मुझपर विश्वास कर चुना उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। सभी सदस्य को एक साथ लेकर चलूंगा और उनके द्वारा किए गए चयन पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित सदस्य का शपथ ग्रहण एवं गोपनीयता की शपथ चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा के द्वारा कराया गया। नवनिर्वाचित सदस्य में सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, महासचिव वकील प्रसाद महतो, संयुक्त सचिव प्रशासन शंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव पुस्तकालय राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य निरंजन कुमार महतो, धर्मवीर कुमार जयसवाल, शारदा देवी, नरोतम प्रसाद एवं अनील कुमार प्रजापति ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण एवं गोपनीयता की शपथ के बाद सभी सदस्यों को श्री महथा ने प्रमाण पत्र भी दिया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित सदस्य को उपस्थित सभी संघ के सदस्य ने बधाई दी। इस अवसर पर चुनाव पदाधिकारी बिनोद कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, मजहर जानी सहित संघ के सदस्यगण मौजूद थे।

Related posts

बाइक सवार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस में घुसा, बाइक सवार दो घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

News Desk

बरवाबेड़ा मे अवैध बालू और चिप्स पर खनन विभाग ने किया छापेमारी, जप्त

News Desk

रायबरेली : चूल्हे में खाना बना रही महिला के ऊपर गिरी कच्ची दीवार

News Desk

Leave a Comment