शिवगढ़ : रोटावेटर लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आनन फानन एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित अकेलवा घर पिपरी के पास की है। ट्रेक्टर चालक मनोज कुमार यादव उम्र 19 वर्ष पुत्र सहजराम यादव निवासी पूरे पान कुंवर खेड़ा मजरे कुम्भी थाना शिवगढ़ जो भवानीगढ़ट्रैक्टर धुलवाकर पिपरी की ओर रोटावेटर लगा ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। तभी अकेलवा घर के पासअचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे स्थित कच्ची पटरी पर पलट गया और उसके चारों पहिए ऊपर हो गये। चीख पुकार पर दौड़े लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को किसी तरह बाहर निकाला और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया। जहां युवक की हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रेमशरन ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया कि मामला जानकारी में आया है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।