रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति
गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के प्रजापति टोला में समाजसेवी स्वर्गीय द्रौपदी देवी जी की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें हर साल की तरह इस साल भी गरीबों और असहाय के बीच कंबल और साड़ी वितरण की गई। जिसमें पहला कंबल देवी मां के मंदिर में अर्पण किया गया। जिसके बाद पति हरि प्रजापति, बेटा जगदीश कुमार, बहु प्रमिला कुमारी, पोता आलोक राज, पोती सृष्टि श्री ने गरीबों और असहाय के बीच कंबल और साड़ी वितरण किया। जिसमें मुख्य तौर से पूर्व विधायक लंबोदर महतो, पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडे, विधायक प्रत्याशी पूजा कुमारी महतो, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राज, पंचायत समिति सैफ अली, मुखिया तारामणि देवी, धनंजय सिंह, समाजसेवी चंदू गंझू, विजियानंद प्रसाद, शिव शंकर दुबे, सुरेश महतो, सीताराम प्रजापति, सुधीर सिंह, पशुपति प्रसाद, कुम्हार समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, नरेश प्रजापति, विजय पासवान समेत सभी सम्मानित ग्रामीण गण शामिल हुए और द्रौपदी देवी जी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया और उनके कार्य को उनके जाने के बाद भी सुचारू रूप से जारी रखा है। जिसमें गरीबों की निस्वार्थ सेवा हो, जिसमें उनके पति हरि प्रजापति निष्ठा पूर्वक उनके सपने को पूरा कर रहे हैं।