News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : सीए एसोसिएशन को हराकर टैक्स बार एसोसिएशन ने जीती फ्रेंडशिप ट्रॉफी

1733824038161
1733823719771
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823103740

शहर के जीआईसी मैदान में बुधवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एसोसिएशन और टैक्स बार एसोसिएशन के बीच में मैत्रीपूर्ण (फ्रेंडशिप) क्रिकेट मुकाबला खेला गया। एकदिवसीय फ्रेंडशिप मुकाबले में टैक्स बार एसोसिएशन ने दो विकेट शेष रहते हुए सीए एसोसिएशन की तरफ से दिए गए 89 रनों के लक्ष्य को बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से ऑल राउडंर की भूमिका निभाने वाले एडवोकेट हितेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीए टीम का नेतृत्व सीए सुशील संतानी और टैक्स बार एसोसिएशन टीम का विजय प्रताप सिंह ने किया। मैच का टॉस मुख्य अतिथि व पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी अश्वनी बाजपेई जी ने कराया।

ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीए एसोसिएशन के कैप्टन सुशील संतानी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीए एसोसिएशन की टीम निर्धारित 16 ओवर में 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन सीए अवनींद्र प्रताप सिंह का रहा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए 35 रन जोड़े और किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में दो विकेट भी लिए। सीए शिवेंद्र श्रीवास्तव ने 19, निश्चय गुप्ता ने 11 रन बनाकर टीम का स्कोर 88 रनों तक पहुँचाया। टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से किफायती गेंदबाजी कर कुलदीप ने चार ओवर में महज 12 रन देकर 5 विकेट लिए। योगेंद्र ने दो, हितेश, निमिष और कैप्टन विजय सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए। एडवोकेट विजय सिंह के नेतृत्व में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैक्स बार एसोसिएशन टीम के 20 रन पर पांच विकेट हो चुके थे। तब ऐसा लग रहा था कि सीए एसोसिएशन मुकाबले को आसानी से जीत लेगा। लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हितेश कुमार की ताबतोड़ 43 रनों की पारी ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुँचा दिया। बल्लेबाज अरुण वर्मा ने चौके के साथ में टीम को जीत दिलाई और दो विकेट शेष रहते 13वें ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया। टैक्स एसोसिएशन की तरफ से अवनीश द्विवेदी ने 12, अरुण वर्मा ने 11 रनों की पारी खेली। सीए एसोसिएशन की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अखंड बाजपेई ने तीन, अवनींद्र प्रताप सिंह ने दो विकेट लिए।

मुख्य अतिथि अश्वनी बाजपेई, टैक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीसी डोबरियाल, अतुल त्रिवेदी, मुकेश गुप्ता, एसबी सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया। मैच मे अंपायर की भूमिका अभिषेक मौर्य एवं सौरभ अवस्थी के द्वारा निभाई गयी। फ्रेंडशिप मैच को सम्पन्न कराने में अहम योगदान एडवोकेट राम विलास यादव, विशाल जायसवाल, सीए अखिलेश प्रताप सिंह, मधुकर गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अभिजीत चौधरी, अवनींद्र प्रताप सिंह, अमित चावला, सुदीप शुक्ला, एडवोकेट आलोक यादव, निमिष गुप्ता, चैतन्य, विजय, योगेंद्र, केसी सोनकर,प्रवेश यादव, इन्दर सिंह, आलोक त्रिपाठी का रहा।

Related posts

फुसरो मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की पुण्यतिथि मनी

News Desk

मई दिवस पर अम्बेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन

Manisha Kumari

योगी सरकार में बेलगाम हुए अधिकारी एक सप्ताह से खाली पड़ी ARTO की कुर्सी, कामकाज ठप

News Desk

Leave a Comment