डलमऊ रायबरेली : ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल । चिकित्सकों ने एक को किया रेफर। जानकारी के अनुसार अज्ञात ट्रैक्टर तेज आवाज में गाना सुनते हुए जा रहा था। तभी बाइक पर सवार दो भाई आलोक पुत्र रंजीत उम्र 25 वर्ष एवं अनुज पुत्र सुरेश उम्र 23 वर्ष निवासी चांदपुर लुक किसी काम से पाखरौली जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया और मौके से भाग निकला । जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तभी ग्रामीणों की सूचना पर डायल 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया तथा हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डॉक्टर विनीत सिंह ने एक युवक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया ।