News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

निःसंतान दंपतियों एवं कैंसर रोगियों को मिली सौगात, निशुल्क ओपीडी की हुई शुरुआत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली में शहर स्थित बृजभूषण मेमोरियल नर्सिंग होम में हर वर्ष यहां गरीबों और आम लोगों के लिए कुछ ना कुछ निशुल्क देकर उनकी सेवा और परोपकार करने का सराहनीय कार्य किया जाता है, जो शायद अन्य नर्सिंग होम अस्पतालों में नहीं मिलता है। रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़ अमेठी फतेहपुर सहित और आसपास के जिले में रहने वाले निःसंतान दम्पत्तियों व कैंसर रोगियों को इस बार भी एक बड़ी सौगात मिली है। यहां निःसंतान दम्पत्तियों व कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त ओपीडी की शुरुआत की गई है। रायबरेली शहर में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट दिल्ली के एचओडी डॉक्टर शिवेंद्र सिंह, डॉक्टर अमिताभ सिंह व माइरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फर्टिलिटी और आईवीएफ सेंटर नोएडा की डायरेक्टर डॉ प्रीती सिंह के द्वारा शहर में निःशुल्क कैंसर की ओपीडी व निसंतान दंपत्तियों को आईवीएफ के जरिए संतान प्राप्त करने की सुविधा दी गई है, राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट के एचओडी डॉक्टर शिवेंद्र सिंह ने बताया कि देश में जिस तरह से कैंसर के रोगी बढ़ रहे हैं वह एक चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों को धूम्रपान से बचने के साथ ही खान-पान को सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉ शिवेंद्र सिंह ने कहा कि आज कल सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर के रोगी आ रहें हैं। जिसका कारण तंबाकू सिगरेट और गुटका है। इससे नौजवानों को बचाना चाहिए,वहीं डॉक्टर प्रीति सिंह ने बताया कि निसंतान दंपतियों को इलाज के लिए अब लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा यह सुविधा उनको रायबरेली में उपलब्ध होगी। पहले भी इस अस्पताल में आंखों की देखभाल के लिए निशुल्क इलाज व दवाएं दी गई हैं।

Related posts

Himachal Landslide News : हिमाचल के मणिकरण साहिब में भूस्खलन, 6 लोगों की गई जान

PRIYA SINGH

कांग्रेस की नीति हमेशा फूट डालो और राज करो की रही है, सांसद के देश विरोधी बयान के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश से माफी मांगे : विष्णुदत्त शर्मा

Manisha Kumari

बिरला ने किया जिला क्षयरोग केंद्र पर आम जनमानस व टीबी मरीजों को पीने के पानी की व्यवस्था

News Desk

Leave a Comment