- महिला की हत्या कर बोरे में शव को हाईवे किनारे फेंका था
- डंडे से सिर पर वार कर उतारा था मौत के घाट
- खुलासा लोनी कटरा पुलिस के लिए बना था चुनौती
पुलिस के मुताबिक पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतका, अभियुक्तगण से पूर्व से परिचित थी। मृतका भिलवल बाजार से अभियुक्तगण के साथ मोटर साइकिल से उनके घर आयी थी। मृतका ने अभियुक्त के घर नाश्ता किया। कुछ देर बाद अभियुक्त प्रांशू तिवारी ने मृतका पर 1500/-रुपये उसकी पैण्ट से चोरी कर लेने की आरोप लगाया जिसमें दोनों के मध्य विवाद होने लगा। अभियुक्तगण द्वारा मृतका से विवाद के दौरान डण्डा सिर पर मार दिया गया जिससे मृतका की मौके पर मृत्यु हो गयी। अभियुक्तगण द्वारा मृतका के शव को बोरी में भरकर हुसैनाबाद चौराहा के पास झाड़ियों मे फेंका था फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।