News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बनासो मंदिर परिसर व कोनार नदी तट पर उमड़ा जन सैलाब

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो कोयलांचल का सबसे प्रसिद्ध मंदिर मां बनासो जो कोनार नदी के तट पर वर्षो से स्थित है। जहां आम दिन भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। मगर नये साल के पहले दिन यहां का नजारा कुछ खास हो जाता है, जो आज देखने को मिला। बनासो मंदिर व उसके आसपास नदी तट पर कही भी खाली स्थान देखने को नही मिली। हर तरफ पिकनिक करने वाले समुहो की भीड़ लगी थी। जिसमें घर परिवार के बड़े बुजुर्गों के अलावे बच्चे भी शामिल थे। नये वर्ष के पहले दिन अहले सुबह से ही यहां लोगो का जुटना शुरू हो गया था, जो समय के साथ और बढ़ता ही चला गया। हर पिकनिक समुह व्यंजन बनाने मे मस्त नजर आ रहे थे। घर की महिलाएं जहां एक ओर भोजन बनाने मे व्यस्त थी, तो घर परिवार के पुरुष और बुजुर्ग बनासो मंदिर में पुजा पाठ करते नजर आ रहे थे। बताता चलूँ कि यह मंदिर शादी विवाह तथा पिकनिक के लिए काफी चर्चित है। आसपास के इलाके में यह एकलौता स्थल है।

जहां खास खास मौको पर क्षेत्र के लोगो की भीड़ उमड़ आती है। यहां भीड़ को देख कर यह प्रश्न उठता है कि यहां लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कुछ कदम अतिशीघ्र उठाना चाहिए। ताकि यहां आने वाले लोग सुरक्षित उत्साह मना सके।

Related posts

व्यास औरल केयर के आँठवे  स्थापना दिवस के मल्टी स्पेशियल्टी डेंटल हॉस्पिटल शुभारंभ

News Desk

मासस धनबाद जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया पैदल गस्त

Manisha Kumari

Leave a Comment