News Nation Bharat
झारखंडराज्य

युवा साथी झारखंड संस्था के द्वारा बरही अनाथालय में छोटे बच्चों के बीच गर्म कपड़े और मिठाई का किया गया वितरण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

युवा साथी झारखंड संस्था के द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर बरही स्थित अनाथालय में रह रहें गरीब मासूम बच्चों के बीच गर्म कपड़े एवं मिठाई बांट कर पुनीत कार्य किया गया।

युवा साथी झारखंड संस्था के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में मासूम बच्चों के बीच अपने टीम के साथियों के साथ गर्म कपड़ों का वितरण करके छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाकर काफ़ी शुकुन महसूस कर रहा हूं। हमारी संस्था पिछले 5 सालों से समाज में निवास करने वाले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार इस तरह का कार्य कर रही है।

वहीं झारखंड के युवा समाजसेवी संजय मेहता ने कहा कि संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान, कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण जैसे कई प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते हैं।

बढ़ती ठंड को देखते हुए आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर युवा साथी झारखंड संस्था के साथियों द्वारा छोटे बच्चों के बीच गर्म कपड़े का वितरण करने में हमें काफी खुशी मिल रही है। बच्चों की स्थिति को देखते हुए संस्था के सदस्यों ने यह तय किया था कि अनाथालय में रह रहे छोटे बच्चों के बीच गर्म कपड़े का वितरण कर नए साल का स्वागत करेंगे। कड़कड़ाती सर्दी के बीच गर्म कपड़े मिलने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरफराज खान, राजेश यादव, आशीष यादव, सरफराज अहमद, अनिल सिंह, सतीश गुप्ता, विकास यादव, परमेश्वर यादव, सहमद खान, विजय कुमार, शमीम अंसारी, आदित्य कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार, बिट्टू यादव, मिनहाज खान, दीपेश कुमार, जयंत कुमार, अहमद खान, बलजीत सिंह, आयुष सिंह, राजेंद्र यादव, रवि यादव, विजय यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

बेरमो मे मतदान प्रतिशत बढ़ाना है : एसडीओ

News Desk

तैलीक कल्याण समिति का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन

Manisha Kumari

Gomia : स्वांग कोलियरी के 1/C में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर

PRIYA SINGH

Leave a Comment