News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ऑपरेशन आहट के तहत की गई कार्यवाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेदिनीनगर पलामू, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गढ़वारोड के क्षेत्राधिकार में स्थित डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर दिनांक 31.12.24 को निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के नेतृत्व में उ.नि.बीर प्रताप सिंह साथ में प्र.आ.जयराम सिंह, प्र.आ.राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, प्र.आ.राजेश पासवान, आ. विश्व विजय सिंह, प्र.आ. बिमलेश कुमार, आ. तरुण कुमार, आ. अभिषेक कुमार सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गढवारोड मौजुदा डाल्टनगंज तथा स.उ.नि. रमण जी पासवान व प्र.आ. रवि कमल दोनो अ.आ.शा./रे.सु.ब./बरकाकाना मौजुदा डाल्टनगज समय लगभग 21:30 बजे डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे थे, गश्त के कम स्टेशन के आटो पार्किंग एरिया में देखा कि 04 नाबालिक बच्चों और 04 बालिक का समुह मौजूद है तथा उस समुह के साथ एक व्यक्ति भी मौजूद है, संदेह होने पर पास जाकर पुछ-ताछ करने पर सभी नाबालिक व बालिक ने बताया कि हम लोग को अजित कुमार यादव उम्र 33 वर्ष पिता-सीद्धेश्वर यादव निवासी ग्राम देवरिया, पोस्ट-नारेन्द्रखॉप, थाना-कुटुम्बा, जिला औरंगाबाद, बिहार मौजुदा रमेश तिवारी के घर पर किरायेदार बाल-भारती स्कुल रेडमा के पीछे पांकी रोड, पोस्ट डाल्टगंज, थाना सदर डाल्टनगंज, जिला-पलामु, झारखण्ड डाल्टनगंज मे ट्युबेल बोर बेरिंग के लिए काम कराता है। अजित कुमार यादव ने हम सभी को अलग-अलग 5000-5000 रुपया दिया है। हम लोग का टिकट भी अजित कुमार यादव ने डाल्टनगंज से रॉची तक का कटाया है और टिकट का पैसा भी उसी ने दिया है। हम लोग को रेडमा से डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन स्कारर्पियो से अजित कुमार यादव ही लाया है। अजित कुमार यादव से उक्त 04 नाबालिक व 04 बालिग को काम कराने बाबत् कागजात व अधिकार पत्र व नाबालिको के अभिभावक का सहमती प्रमाणपत्र का मॉग किया गया तो मौके पर उसने कुछ भी नहीं दिखा सका। स्कारर्पियो पंजीकरण संख्या JH 01 AE 9040 के सम्बन्ध में पुछने पर पार्किंग रसिद दिखाते हुए बताया कि यह स्कारर्पियो मेरा है। उक्त नाबालिक व बालिक के सम्बन्ध में पुछ-ताछ एंव छानबीन करने पर प्रथम दृष्टया उपरोक्त मामला बाल मजदुरी वा मानव तस्करी से सम्बन्धित है। उक्त सभी को डाल्टनगंज कैम्प पर सुरक्षित रखा गया तथा रात्रि का भोजन पानी व ठण्ड से बचने के लिए कम्बल दिया गया। आज सुबह में उपरोक्त सभी को लेकर आहट थाना डाल्टनगंज को सुपुर्द किया गया l

Related posts

नया पुरवा निवासी युवक ने कोतवाली नगर में तैनात सिपाहियों पर धनउगाही का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

पिछरी करनडीह में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सीएसआर मद से लगभग चार करोड़ की लागत से विकास योजनाओं का ऑनलाइन किया गया शिलान्यास

News Desk

शहर कोतवाल ने दर्जनों सिफारिश को दरकिनार कर वर्षों से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर विक्की को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment