News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतबरवा में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 15 से अधिक लोग घायल

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कुहासे के कारण हुई दुघर्टना, वाहनों के उड़े परखच्चे

सतबरवा : प्रखंड क्षेत्र के कसियाडीह मोड़ के पास एनएच 39 पर शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे जेपीएस नामक यात्री बस JH03AL8277 और ट्रक PB10HV6447 में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर पुष्पेंद्र कुमार(40वर्ष) तथा मुक्ता तबर निवासी रियासत अंसारी (52 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत ट्रक ड्राइवर यूपी का बताया जाता है। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल है, जिनमें 5 की हालत नाजुक है। सभी घायलों को स्थानीय तुंबागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को एमएचसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में एसआई राजीव कुमार वन ने बताया कि जेपीएस बस मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही थी, जिसकी सीधी टक्कर लातेहार की तरफ से आ रही ट्रक से हो गई। घटना के पीछे कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलने पर सतबरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराते हुए राहत और बचाव कार्य में जुट गई थी। घटना के बाद सड़क पर लगभग 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में जेसीबी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने के बाद आवागमन बहाल हुई। गंभीर रूप से घायलों में छापरवार खुर्द मेराल गढ़वा निवासी बस ड्राईवर शशि पांडेय(40वर्ष), मनातू टेटर पलामू निवासी फिरोज अंसारी (35 वर्ष), मुक्ता पलामू निवासी रोजनी बीबी(50 वर्ष), यूपी निवासी ट्रक खलासी अंकित कुमार(23 वर्ष), चियांकी पलामू निवासी जगरानी बाड़ा(42 वर्ष) शामिल हैं। सतबरवा बीडीओ सह सीओ कृष्णमुरारी तिर्की घटनाथल पर राहत और बचाव कार्य की देखरेख कर रहे थे। सतबरवा पुलिस एसआई राजीव कुमार वन, एसआई विश्वनाथ कुमार राणा, सुबोध कुमार, बसंत महतो, गणेश मुंडा, योगेश चन्द्र बोयपाई सहित पुलिस बल के जवान राहत और बचाव कार्य में मुस्तैद दिखे।

Related posts

बरकट्ठा : ग्रामीणों ने शव रख जीटी रोड किया जाम

Manisha Kumari

ई लॉटरी के माध्यम से चार लाभार्थियों का हुआ चयन

News Desk

एनडीए गठबंधन प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में सुदेश महतो ने किया रोड शो

News Desk

Leave a Comment