News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

आशाराम की जमानत से पीड़िता के परिवार को बढ़ा खतरा, जमानत पर पिता ने जताई नाराजगी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

यूपी के शाहजहांपुर में आशाराम को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने हमले की आंशका जताई है। वही जमानत मिलने के बाद पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है। शाहजहांपुर की नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आशाराम को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। जिसके बाद आज पीड़िता के पिता ने आसाराम को जमानत मिलने के बाद परिवार पर हमले की आशंका जताई है। कहा लगातार लोग उसके घर की रेकी करते रहते है। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता के घर के बाहर सुरक्षा को देखते हुए एक अस्थायी चौकी बनाई गई थी, जहां पुलिस कर्मी तैनात रहते है। जमानत मिलने के बाद आज एएसपी सिटी संजय कुमार ने पीड़िता के घर का निरीक्षण किया और सुरक्षा और बेहतर हो इसलिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

आसाराम को अंतिम जमानत मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने नाराजगी भी जताई है। उन्होंने इस फैसले को परिवार के लिए खतरा बताया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि आसाराम अपने समर्थकों को भड़काकर हमला करवा सकता है, पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम का इलाज जेल में हो सकता था, लेकिन उसे 31 मार्च तक की जमानत मिल गई है। फिलहाल आसाराम को जमानत मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं पीड़िता के घर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

Related posts

पंचशील महाविद्यालय में सेवा योजना विभाग द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन

News Desk

डीएवी ढोरी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर परिषद फूसरो के सौजन्य से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजन

News Desk

तहसील परिसर में खड़ी कार में अचानक बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी

Manisha Kumari

Leave a Comment