रायबरेली में होटल से खाना खाकर निकलें युवकों पर गैंग बनाकर लोहे कि राड से जानलेवा हमला करने वाले दबंगों को चार दिन बीतने के बावजूद अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाईं है। परिजनों कि मानें तो मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने बरी कर दिया है। दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित सूची चौकी से चंद कदम दूरी पर मौजूद गौवा चौराहा का है। जहां बीती चार जनवरी कि आधी रात को होटल से खाना खाकर निकलें राजन व शिवम नाम के दो युवकों पर जगतपुर थाना क्षेत्र निवासी शैलेश, लवलेश, राजेन्द्र व अनुज ने लोहे कि राड से लैस होकर जानलेवा हमला बोल दिया। ग्रामीणों के दौड़ते ही दबंग मौके से भाग निकले। गम्भीर हालत में युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिसमें दोनों युवकों का हांथ पैर टूटने के साथ सर पर गम्भीर चोट होने के कारण हालत नाज़ुक बनी हुई है। इतना गम्भीर प्रकरण होने के बावजूद सलोन पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बरी कर दिया है। जिससे नाराज घायल युवकों के परिजनों ने एसपी से दबंगों कि गिरफ्तारी कि मांग कि है। घायल दोनों युवक जगतपुर थाना क्षेत्र के मलिहा डीह व सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे चौहान गांव के रहने वाले हैं।