News Nation Bharat
देश - विदेश

Los Angeles : हर मिनट विकराल हो रही आग, सैकड़ों घर स्वाहा; एक लाख लोगों को जगह खाली करने का आदेश…

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब शहरों तक भी पहुंच चुकी है। इस आग की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1000 से ज्यादा बिल्डिंग जलकर राख हो गई हैं। आग लॉस एंजेलिस से होते हुए हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। हॉलीवुड एक्टर समेत हजारों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे हैं।

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब भयानक रूप ले चुकी है। यह आग फैलकर लॉस एंजेलिस और अब हॉलीवुड हिल्स तक जा पहुंची है। इसके कारण लगभग एक लाख लोग घर छोड़ने पर विवश हो गए हैं। वहीं अब तक 5 लोगों की मौत भी हो गई है।

लॉस एंजेलिस इलाके में लगी आग के कारण अधिकारियों ने लाखों लोगों को जल्द से जल्द घर खाली करने को कहा है। चारों ओर धुएं और धूल का गुबार देखा जा रहा है।

एक्टर स्टीव गुटेनबर्ग ने कैलिफोर्निया में लगी आग को बेहद बुरा बताया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि अब तक की जिंदगी में मैंने इससे बुरा कुछ नहीं देखा।।।

पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट में फैली आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर को तैनात कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर से पानी की बौछार की जा रही है। पैलिसेड्स में 15 हजार एकड़, ईटन में 10 हजार एकड़ और हर्स्ट में 500 एकड़ से ज्यादा का इलाका जलकर खाक हो गया।

हजारों अग्निशमन कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। लॉस एंजेलिस के अग्निशमन अधिकारी क्रिस्टन क्रोले ने कहा कि हम अभी खतरे से कतई बाहर नहीं हैं

अमेरिका में आग

लोग अपने वाहन सड़कों पर ही छोड़कर भागने लगे। इमरजेंसी सेवाओं के लिए बुलडोजर से इन वाहनों को बताया गया। गेटी विला के मैदान पर कुछ पेड़ और वनस्पति जल गए थे, स्टाफ व संग्रहालय संग्रह सुरक्षित थे, क्योंकि आसपास की झाडि़यों को काट दिया गया था।

सबसे पहले आग 7 जनवरी को लगी थी। तेज हवाओं के कारण यह फैलती गई। कई स्क्वायर किलोमीटर का इलाका जलकर राख हो गया है। आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं।

अमेरिका में आग से तबाही

स्थिति इस कदर विकट थी कि उससे निपटने के लिए लास एंजेलिस अग्निशमन विभाग को अपने उन कर्मियों से भी मदद की अपील करनी पड़ी, जो ड्यूटी पर नहीं थे। हालात को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन को अपनी इटली की यात्रा रद करनी पड़ी।

गवर्नर गेविन न्यूजाम ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि कई घर जल गए हैं। उन्होंने वहां आपातकाल की घोषणा कर दी।

Related posts

कैमरून में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों की हुई सकुशल वतन वापसी

News Desk

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल के उम्र में ली अंतिम सांस

Manisha Kumari

Nepal helicopter crash : विमान के बाद हेलीकॉप्टर हादसे से दहला नेपाल, काठमांडू के पास क्रैश, 4 चीनी नागरिक मारे गये

News Desk

Leave a Comment