News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

नगर पालिका द्वारा टैक्स की नई दरे स्वीकार नहीं : त्रिलोचन सिंह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यछ त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं नगर अध्यछ के. के. गुप्ता के नेतृत्व में नये कर निर्धारण के विरोध में चार सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यछ त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा ने कहा घरेलु एवं व्यवसायिक टैक्स जरुरत से ज्यादा निर्धारित की जा रही हैँ, जो किसी क़ीमत में स्वीकार नहीं, नगर अध्यछ के. के. गुप्ता एवं युवा नगर अध्यछ दिलदार रायनी ने का कहा कोरोना के बाद से व्यापारी की कमर पहले से ही टूटी हुई हैँ। इस स्थिति में नगर पालिका द्वारा घरेलु एवं व्यावसायिक टैक्स बढ़ाने का तुगलकी फरमान किसी भी क़ीमत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। टैक्स कम ना करने की स्थिति में व्यापारी सड़को पर उतरकर आर पार की लड़ाई लड़ेगा। इस अवसर पर नगर वरिष्ठ उपाध्यछ वी. के. रावत, नगर उपाध्यछ अलोक सिंह, नगर उपाध्यछ रितेश रस्तोगी, नगर उपाध्यछ दोस्त मोहम्मद रायनी, नगर मंत्री अमित साहू, युवा नगर अध्यछ दिलदार रायनी, जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव, अनिल लोहिया,हरभजन सिंह छाबड़ा, सोना सिंह, ज्ञानू चौरसिया आदि लोग रहें।

Related posts

भिखारीयों की रोजाना इंकम 5 हजार, इंदौर में एक महिला ने 10-12 दिन में जमा किए 80 हजार रुपये

Manisha Kumari

बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, तीन लोग घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में कथारा के नौ खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते

Manisha Kumari

Leave a Comment