News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : डंफर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

परसदेपुर : डंफर की तेज रफ्तार एक वृद्ध को निगल गया। डंफर से आए दिन हादसे बढ़ते जा रहे है। सलोन से अमेठी रोड पर बेरोकटोक ओवर लोड डंफर तेज रफ्तार से दौड़ते रहते है। जिम्मेदार कार्यवाही करने के बजाय मौन स्वीकृत नजर आती है। जानकारी के अनुसार छंगू पासी पुत्र शिवचरन निवासी केशवापुर थाना क्षेत्र सलोन किसी काम से मटियारा चौराहे आए हुए थे। घर जाते समय मटियारा परसदेपुर अमेठी रोड तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।जबकि डंफर भाग निकला। छंगू पासी के एक ही पुत्र अर्जुन है। पत्नी राजरानी का रो रो कर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी कृष्ण चंद्र ने बताया कि सूचना पर गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया है। हादसा किस से हुआ है जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

बोकारो ताप विद्युत केंद्र में राजभाषा कार्यशाला का हुआ आयोजन

News Desk

रास्ते के विवाद में दबंगों ने महिला का काटा पैर, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा द्वारा 9 दिन 9 कन्या कार्यक्रम के अंतर्गत कन्याओ के बीच फायर लेस कुकिंग की क्लास

News Desk

Leave a Comment