News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो ताप विद्युत केंद्र के सम्मेलन कक्ष में विश्व हिंदी दिवस सह राजभाषा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो ताप विद्युत केंद्र के सम्मेलन कक्ष में आज शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस सह राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दामोदर घाटी निगम के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया उपस्थित रहे। उनके साथ उप महाप्रबंधक (प्रशासन) बी. जी. होलकर तथा कार्यक्रम की विशिष्ट वक्ता राजश्री सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। वरिष्ठ महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरिया ने अपने उद्घाटन भाषण में हिंदी भाषा के महत्व और इसकी व्यापकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदी केवल हमारी राजभाषा ही नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली भाषा है।

वही कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता राजश्री सिंह ने हिंदी साहित्य, भाषा की प्रासंगिकता और इसके वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा की। उन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार में तकनीकी और डिजिटल युग की भूमिका को रेखांकित किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (प्रशासन) बी. जी. होलकर ने हिंदी को कार्यालयीन कार्यों में प्रोत्साहित करने और इसके सहज प्रयोग की आवश्यकता पर बल दिया। हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने संगोष्ठी का संचालन किया और हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अपने विचार साझा किए, साथ ही कार्यक्रम में कर्मचारियों ने भी हिंदी से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर हिंदी लेखन और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। संगोष्ठी का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह कार्यक्रम हिंदी भाषा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इसे कार्यालयीन एवं दैनिक जीवन में अधिकाधिक उपयोग में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Related posts

चार दिवसीय वार्षिक महायज्ञ के साथ-साथ भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Himachal Landslide News : हिमाचल के मणिकरण साहिब में भूस्खलन, 6 लोगों की गई जान

PRIYA SINGH

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र,  भाजपा में मची खलबली

Manisha Kumari

Leave a Comment