News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस की संरक्षण में रातों रात काटे गए खेत में खड़े दर्जनों पेड़

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ रायबरेली : खेत में खड़े पेड़ को जबरन गांव के ही हिमांशु द्विवेदी के द्वारा ठेकेदार को बेच कर कटवा देने का आरोप लगाया गया है । कल्याणपुर बेती गांव में पुलिस के संरक्षण में ठेकेदार के द्वारा एक दर्जन से अधिक खेत में खड़े हुए चिलवाल के पेड़ काट दिए गए । पीडि़त न्याय के लिए भटकता रहा लेकिन पुलिस ने एक न सुनी विपक्षियों को संरक्षण देने का भी आरोप पुलिस पर लगा है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर बेती निवासी अखिलेश कुमार श्रीधर का आरोप है कि उनके खेत में चिलवल के 17 पेड़ खड़े हुए थे वह मौके पर नहीं थे। तभी गांव के ही विपक्षी के द्वारा ठेकेदार को पेड़ बेच दिए गए और ठेकेदार ने रातों-रात सारे पेड़ काट दिए जब पीड़ित पक्ष को जानकारी हुई, तो कटान रोके जाने की गुहार पुलिस से लगाई। लेकिन आरोप है कि हल्के में तैनात चंद्रवीर दरोगा के द्वारा विपक्षियों पर कार्रवाई करने के बजाय उनका संरक्षण देते रहे। सोमवार को श्रीधर, अखिलेश कुमार के साथ सभी हिस्सेदारों ने उप जिलाधिकारी डलमऊ एवं प्रभारी निरीक्षक को शिकायत की है कि खड़े हुए 17 चिलवल के पेड़ विपक्षियों द्वारा काटे गए हैं और ठेकेदार के द्वारा उन पेड़ों की लकड़ी भी गायब कर दी गई है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने तहसील व थाने में की और न्याय के लिए भटकता रहा।

Related posts

रांची : हरिनाथ ट्रेडर्स के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Manisha Kumari

करगली मे झामुमो ने शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया

News Desk

लखनऊ से रायबरेली पहुची भारत सरकार की वॉटरशेड यात्रा वैन

Manisha Kumari

Leave a Comment