News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डीएम ने कराटे ब्लैक बेल्ट में पास हुए खिलाड़ियों को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली वर्ल्ड मॉडन शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के दिशा निर्देशन में व कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान में कराटे ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें एनटीपीसी ऊंचाहार के अभियान श्रीवास्तव अंश कुमार प्रेरणा शाक्य ने ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पास किया तथा 4 साल के कठिन मेहनत के उपरांत इन्हें आज जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर के द्वारा ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट और कराटे किट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। रायबरेली के लिए हर्ष का विषय है। जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देना बहुत ही अनिवार्य है। मार्शल आर्ट के कोचों को भी बालिकाओं को समय-समय पर ऐसे ही प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना अत्यंत ही सराहनीय है।

वही कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के सचिव जसपाल सिंह ने सभी ब्लैक बेल्ट पास खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उन्हें आगे भी कराटे प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए कहा कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया हमारा प्रयास है। जिले के समस्त बालिकाओं को हम कराटे एसोसिएशन रायबरेली के माध्यम से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण चलाएंगे। जिसमें हमारे समस्त कोच सम्मिलित होंगे तथा विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के तकनीक सिखाएंगे तथा इस मौके पर कराटे एसोसिएशन के सचिव, एनटीपीसी ऊंचाहार स्टेडियम कोच राहुल कुमार पटेल ने बताया वर्षों का अभ्यास और अनुशासन बच्चों को इस काबिल बना देता है की बड़ी से बड़ी चुनौती उन्हें आसान लगने लगती है। हमने पिछले दो वर्षों में रायबरेली को 10 ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी दिया जिसका श्रेय कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता तथा स्पोर्ट्स काउंसिल एनटीपीसी ऊंचाहार के सचिव जसवंत मीणा तथा समस्त अभिभावक को जाता है। इस अवसर पर ए.डी.एम प्रशासन, एस.डी.एम तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया।

Related posts

विद्युत मंडल झोन (ओ पी एच) इस्ट के कर्मचारी दे रहे हैं विद्युत चोरी करने वालों का साथ

Manisha Kumari

सांसद के बयान पर हो रहा बवाल, राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी पर मथुरा में कोर्ट में याचिका दायर

Manisha Kumari

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment