- शरारती तत्वों ने सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
- शरारती तत्वों ने सरकारी नाली तोड़कर पुलिस व तहसील प्रशासन को दी खुलेआम चुनौती
- पुलिस व तहसील प्रशासन की मौजूदगी में बनवाई गई थी सरकारी नाली
लालगंज(रायबरेली) : जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार गांवों के विकास के लिए कटिबद्ध नजर आ रही है और विकास कार्यों को लेकर लाखों करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है। वहीं दूसरी तरफ गांव के ही कुछ शरारती तत्व योगी सरकार के विकास कार्यों को पलीता लगाते हुए शासन प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए गांव के विकास में बाधक बन रहे हैं। शरारती तत्वों को न तो कानून का कोई भय है और न ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का डर। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां गांव के ही कुछ सरहंग किस्म के शरारती तत्वों ने रात के अंधेरे में सरकारी नाली को ढ़हाते हुए पुलिस व तहसील प्रशासन को खुलेआम चैलेंज किया है। पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव का है, जहां शरारती तत्वों ने रविवार की बीती रात को ग्राम पंचायत की ओर से बनाई जा रही नाली को तोड़ डाला और उस पर मिट्टी डालकर उसे पाट दिया।जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर भर गया है, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और राहगीर कीचड़युक्त नाले के गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत की ओर से पानी निकास के लिए नाली का निर्माण कराया जा रहा था। गांव के ही कुछ लोगों को नाली निर्माण को लेकर आपत्ति थी। जिस पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पर तहसील प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में पुनः निर्माण कार्य चालू कराया गया। रविवार की रात को कुछ लोगों ने करीब 70 मीटर नवनिर्मित नाली को तोड़ डाला और उस पर मिट्टी डालकर उसे पाट दिया।