News Nation Bharat
झारखंडराज्य

करगली मे मेरा बचपन प्ले स्कूल में फूड और क्राफ्ट मेला का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली सीनियर क्वार्टर स्थित अपना बचपन प्ले स्कूल में फूड और क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह मौजूद थी। श्रीमती सिंह सहित स्कूल के निर्देशक जयेश राठौर और प्राचार्या रितू राठौर ने गुब्बारा उड़ाकर कर मेला सहित अन्नाक्षेत्रम् कैन्टीन का उद्घाटन किए। श्रीमती सिंह ने बच्चों के मनोबल को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। प्राचार्या रितू राठौर ने कहा कि आज यहां बच्चो ने जिस तरह की प्रतिभा दिखाई है, निश्चित तौर पर ये सभी एक दिन विद्यालय एवं देश का नाम रौशन करेंगे। यहा विभिन्न प्रकार के व्यंजन और अलग-अलग के हैंड क्राफ्ट और मिट्टी से बने खिलौने तथा कागज से बने समानो की बिक्री करने का स्टॉल लगाए गए। कुम्हार के द्वारा बनाए गए मिट्टी के खिलौने, कागज से बने सामान के स्टॉल सहित टेम्पोलीन और झूला आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में केशर कुमारी, अंजना, रमणिका, रेखा, सोमा, डिम्पी, अंशु, पल्लवी, शिवानी, सिखा और शदफ आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

प्रिंसिपल पर ITI संस्थान के कर्मचारी ने अभद्रता व मारपीट का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

Manisha Kumari

स्विस बैक का काला धन नहीं ला पाये मोदी परंतु स्टेट बैंक(एसबीआई) की जारी सूची में भाजपा का काला धन हुआ उजागर : जीतू पटवारी

Manisha Kumari

इटावा : लापता अरविंद गुर्जर का शव मिला

News Desk

Leave a Comment