News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पिछरी हथिया पत्थर मेला में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो नगर परिषद से सटे पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के पिछरी दक्षिणी पंचायत स्थित दामोदर नदी तट पर हथिया पत्थर मेला में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हथिया पत्थर मेला में लाखों लोग शामिल होकर मेले का आनंद उठाया। हर वर्ष के तुलना में इस बार मेले की भीड़ ऐतिहासिक बतायी जा रही है। श्रद्धालुओं ने साथ ही दामोदर नदी पर स्नान कर पूजा पाठ के बाद दान-पुण्य किया। वहीं हथिया पत्थर धाम में मन्नतें पूरी होने वाले श्रद्धालुओं ने सैकड़ों सफेद मुर्गा व बकरे की बलि दी गई। कुछ भक्तजन नदी किनारे में ही भोजन बनाकर परिवार के साथ भोजन ग्रहण किया तो कुछ लोग घर से लाए हुए पकवान दही, चुडा, गुड, पीठा-रोटी का चढ़ावा चढ़ाने के बाद नदी किनारे ही भोजन ग्रहण किए। वहीं कुछ श्रद्धालुओं के द्वारा हथिया गोसाई बाबा को वस्त्र दान भी की जाती है। साथ ही महिला-पुरुष ने हथिया बाबा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की कामना की। वहीं लोगों ने दामोदर नदी में मकर स्नान कर अपने परिवार के साथ दही चूड़ा तिलकूट खाया। यहां मेले में लोगों ने चाट, चोमीन, गुपचुप सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाया। वहीं महिलाओं व बच्चों ने मेले में लगे दुकानों में अपने-अपने लिए उपयोगी सामानों की खरीदारी किया। वहीं विधि व्यवस्था बनाने के लिए पेटरवार और बेरमो थाना की पुलिस व समिति के लोग लगे रहे। सभी के सहयोग के शांतिपूर्ण वातावरण में मेला का सफल संचालन हुआ। वहीं दोपहर बाद फुसरो जैनामोड मुख्य मार्ग हिंदुस्तान पुल के पास जाम की स्थिति बनी रही। इस अवसर पर जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो, भाजपा नेता देवीदास, दिनेश सिंह, झामुमो नेता राजेश महतो, मदन महतो, भोलू खान, दीपक महतो आदि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए। हथिया पत्थर मेला को सफल बनाने के लिए समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव संजय मल्लाह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल महतो सहित कार्यकारिणी सदस्यों में गोपाल मल्लाह, प्रह्लाद सिंह, बिट्टू विश्वकर्मा आदि का अहम योगदान रहा। बिनोद बिहारी महतो करगली फुटबॉल मैदान से हथिया पत्थर मेला मे शामिल होने जा रहे टीसू जातरा विदाई पर्व जूलूस का पूर्व सांसद रविन्द्र पाण्डेय के आवासीय कार्यालय फुसरो के समीप स्वागत करते भाजपा नेता विक्रम पाण्डेय, अर्चना सिंह, जितेंद्र दूबे, दिनेश यादव एवं अन्य।

Related posts

सीसीएल कथारा प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

News Desk

लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन होने पर ढोरी‌ खास मे जीएम ने दर्जनो कामगारो को किया सम्मानित

Manisha Kumari

प्रखंड सभागार में बीएलओ को I AM VIRIFIED VOTER के तहत दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment