ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर
इंदौर : क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला है, जबकि दूसरा इंदौर के सदर बाजार इलाके का निवासी है।
प्रतापगढ़ का आरोपी इंदौर में ड्रग की डिलीवरी देने के लिए आया था, लेकिन क्राइम ब्रांच टीम ने उसे पहचान कर पकड़ लिया। फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 64 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है।
बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग बरामद हुई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल पुत्र दशरथ राव, निवासी प्रतापगढ़, राजस्थान और राजिक उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद सईद, निवासी जूना रिसाला, इंदौर शामिल हैं। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि विशाल राव इंदौर में ड्रग की डिलीवरी करने आया है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग बरामद हुई। पूछताछ में विशाल ने खुलासा किया कि वह यह ड्रग राजिक को देने वाला था। पुलिस ने आरोपियों के पास से राजस्थान और इंदौर पासिंग की दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।
इसके अलावा, खजराना पुलिस ने 164 ग्राम से ज्यादा चरस के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोहेल पुत्र समीर खान, निवासी बाबा की बाग को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर आदिल उर्फ मामा पुत्र मोहम्मद आरिफ, निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन और शरीफ शेख उर्फ बच्चा पुत्र शकूर शेख, निवासी देवास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोहेल आईपीपीएस स्कूल के पास सर्विस रोड पर सिगरेट पी रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कपड़ों के अंदर से चरस बरामद हुई। उसने बताया कि वह यह चरस आदिल और उसके साथी को देने आया था।