ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज : इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। संगम में हिंदुओं का सैलाब देखकर हर कोई हैरान है। इसी बीच राजा भैया ने महाकुंभ से ऐसी बातें बोल दी है, जो आंखें खोलने वाली है।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद के एक नेता ने कहा कि पुलिस हटा दो तो 15 मिनट में ताकत का पता चल जाएगा। ये बात काफी हद तक सही है। सच में अगर पुलिस हट जाती है तो आधे हिंदू एक झटके में खत्म हो जाएंगे।
क्या है आपके पास?
राजा भैया ने महाकुंभ में कहा कि आखिर हमारे पास है क्या? न हम अपनी संख्या बढ़ा रहे हैं, न शस्त्र संचय कर रहे हैं। संस्कृतियों की रक्षा के लिए शस्त्र बेहद जरूरी है। भगवान राम को जब वनवास मिला तो वो सब कुछ छोड़ आये लेकिन अस्त्र अपने साथ लेकर गए। शिवजी के हाथ में हमेशा त्रिशूल रहता है। जिस मां की हम उपासना करते हैं वो हमेशा शस्त्र से सुसज्जित रहती हैं। ये सोचने वाली बात है कि हिंदू कर क्या रहे हैं। हिंदू न वंश बढ़ा ना शस्त्र आपके पास हैं।
सबसे ज्यादा हुई लूट
राजा भैया ने कहा कि हमारे मूर्ति विसर्जन पर भी हमले होते हैं। भारत में किसी ने भी शरण मांगी तो उसे मिली और हमने कभी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा। हमने भारत आने वालों के लिए ये शर्त भी नहीं रखी कि धर्म बदल लो। मुसलमान, यहूदी और तिब्बती यहां आकर रहे। हिंदुओं के साथ धर्म के नाम पर सबसे ज्यादा लूट, बलात्कार और हत्या हुई है। हमने शस्त्र छोड़ दिए इसलिए जातियों के नाम पर बांट दिए गए। सनातन इकलौता ऐसा धर्म है, जिसमें देवताओं ने अवतार लिए।