News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

स्वामित्व योजना के तहत आयोजित मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान देशभर के 50,000 से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण और योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद व लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम, जिसमें स्वामित्व योजनान्तर्गत 28,839 ग्रामों की 40,49,500 घरौनियों के वितरण का सजीव प्रसारण जनपद के रायबरेली विकास प्राधिकरण के कम्युनिटी हॉल रतापुर में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में देखा गया तथा सजीव प्रसारण के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया। इसी क्रम में जनपद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह द्वारा जनपद के 278 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) का वितरण किया गया।
         
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्प के क्रम में जनपद में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के लोगों को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) का वितरण किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने आप सबको समृद्ध बनाने का जो संकल्प लिया था आज वह साकार हुआ है, जो देश को समृद्ध बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा, मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा था जब तक गांव समृद्ध नही होगा तब तक देश समृद्ध नही होगा, इसलिए देश को विकसित करने के लिए गांव को विकसित करना आवश्यक है। आज जनपद में लगभग 1,10,000 स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) का लाभार्थियों को वितरण पूर्ण हो गया है। मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्प में रायबरेली कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। इसके लिए जनपद की राजस्व टीम को बधाई। उन्होंने कहा कि भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण होने से ग्रामीण क्षेत्रों का सशक्तीकरण होगा, इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और यदि होगी तो अधिकारियों द्वारा उसका निस्तारण कराने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थी स्वामित्व प्रमाण पत्र के आधार पर अपना रोजगार करने व अपने परिवार की तरक्की के लिये बैंक से लोन ले सकेंगे, जिसका उपयोग कर वह अपने परिवार को समृद्ध व आत्मनिर्भर बना सकेंगे।
         
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन का स्वामित्व प्रदान करना है। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है। धन्यवाद ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ द्वारा किया गया तथा बताया गया कि आज जनपद, समस्त तहसील , समस्त विकास खण्ड व 477 ग्राम पंचायत में घरौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ब्रजेश तिवारी, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी व जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व लाभार्थिगण उपस्थित रहें।

Related posts

कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा 8 की मौत कई घायल

Manisha Kumari

रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा रिटायर्ड कर्मी का शव, पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी गयी

News Desk

रांची : भारत आदिवासी पार्टी की उम्मीदवार की आधिकारिक रूप से दूसरी सूची की जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment