रिपोर्ट : ललित प्रसाद
केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। इस टूर्नामेंट में वर्ग अष्टम, वर्ग नवम एवं वर्ग दशम के छात्रो ने भाग लिया। वर्ग अष्टम के कैप्टन आदित्य मुखर्जी, वर्ग नवम के कैप्टन आर्यन कुमार एवं वर्ग दशम के कैप्टन अनुराग कुमार था। इस टूर्नामेंट में 10 ओवर में 98 रन बनाकर वर्ग दशम बिजयी घोषित हूआ एवं 92 रन बनाकर वर्ग अष्टम द्वितीय स्थान प्राप्त कर रनर घोषित हुआ। वर्ग अष्टम के छात्र शेख आयमन 86 रन बनाकर एवं 3 विकेट लेकर मैन आफ दि सिरीज बना एवं वर्ग दशम के कृष्ण मोहन मंडल 60 रन बनाकर एवं 2 विकेट लेकर मैन आफ दि मैच बना। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी होना विद्यार्थियों के मानसिक तनाव, स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य को निखारने में सहयोग मिलता है। उन्होने सभी खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया एवं सभी का मनोबल बढ़ाया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक अनिल सिंह, रंजीत घोष, अरिंदम सर, वनमाली सर, संजय दत्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस टूर्नामेंट में छात्रो में काफी उत्साह देखा गया। टूर्नामेंट में बिजेता टीम, वर्ग दशम, द्वितीय बिजेता टीम वर्ग अष्टम के सभी खिलाड़ीयों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सिरीज एवं मैन ऑफ द मैच कौन भी आकर्षक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।