News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एटवाल नंबर 6 में श्री श्री सार्वजनिक 24 घंटे अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

केंदुआ : एटवाल नंबर 6 के बजरंगबली मन्दिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक 24 घण्टे अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर सर्व प्रथम 131 कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो एटवाल से लेकर केंदुआ बाजार होते हुए वापस एटवाल बजरंगबली मन्दिर आकर स्थापित हुई। तद पश्चात कृपा शंकर पंडित जी के द्वारा मन्त्रोचारण एवं पूजा अर्चना के साथ अखण्ड अनुष्ठान दिन के 1 बजे शुभारंभ हुई जो कल दिनांक 20/01/2025 को 1बजे दिन में हवन एवं विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी। अखण्ड कार्यक्रम के मख्य यजमान सत्येंद्र पासवान एवं उनके धर्म पत्नी श्रीमती राजवंती देवी थे। इस अनुष्ठान में अखण्ड हरिकीर्तन के गायक मंडली के पांच सदस्यीय टीम उपस्थित थे जो हरे राम हरे कृष्ण का भजन गाने के साथ झाल, नाल, हार्मोनियम व ढोल बजा रहे थे। इस अखण्ड हरिकीर्तन को सफल बनाने में सर्वश्री सत्येंद्र पासवान, लखु पासवान, श्रीकांत चौहान, पपु यादव, कृष्णा चौहान, दीपक चौहान, गुड्डू चौहान, अशोक पासवान, मंटू रजवार, मुन्ना बर्नवाल, विजय बहादुर, शिवजी चौहान, सिकन्दर चौहान, राम प्रवेश यादव, आशुतोष कुमार, सर्वजीत कुमार, जोगेंद्र चौहान, सुमित्रा देवी, पिंटू साव, संजय नोनिया, सुखदेव रजवार, रामजी प्रसाद, भोला राम, मुन्ना पासवान इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

महिला ने लगाया रंगदारी का आरोप, थाने में नहीं मिला इंसाफ

News Desk

पेटरवार एन एच मे दिखा भारत बंद का असर

News Desk

मिल एरिया व कोतवाली पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment