News Nation Bharat
झारखंडराज्य

प्रयास और अभ्यास परीक्षा के दो महत्वपूर्ण पहलू : जावेद हुसैन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

  बेहतर प्रयास के लिए बार-बार अभ्यास जरूरी : नगर निगम आयुक्त

शिक्षक है सच्चे मार्गदर्शक : नगर निगम आयुक्त

अभिषेक का प्रयास शैक्षिक उद्देश्यों को पूर्ति करने वाला :  जावेद हुसैन

परीक्षा शिक्षा, धैर्य, अनुशासन सफलता का प्रतीक : अभिषेक तिवारी

राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा पलामू के विज्ञान शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी द्वारा जूम एप के माध्यम से  प्रायोजित ऑनलाइन मोटिवेशनल क्लास  प्रत्येक शनिवार उपयुक्त सलाहकार कार्यक्रम के  विशेष कड़ी  ” परीक्षा पर चर्चा पलामू” में श्री जावेद हुसैन (Indian Administrative Service/I.A.S) नगर आयुक्त, नगर निगम मेदिनीनगर को आमंत्रित किया, अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रयास और अभ्यास परीक्षा के दो महत्वपूर्ण पहलू है। मार्गदर्शन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों में किसी विशिष्ट  विषय ज्ञान को ग्रहण करने की योग्यता का विकास सुनिश्चित करना विद्यार्थियों में नवाचार के प्रति रुचि उत्पन्न करना विषयवार तथा कमजोर विषय पर विशेष ध्यान केंद्रित करना तथा शैक्षणिक परिवेश या उद्दीपक का संपूर्ण महत्व आत्मसात करना परीक्षा के समय तर्क सहित उत्तर देना तथा भविष्य में किस क्षेत्र में कैरियर निर्माण करना है। जिसमें पिछले वर्ष उत्तीर्ण हुए कुछ छात्र भी उपस्थित हुए जिनका इस वर्ष BSF फोर्स, CRPF फोर्स, Agniveer, चौकीदार में सलेक्शन हुआ हैं, जो कुछ इस प्रकार है।
1. नागेंद्र उरांव (सीमा सुरक्षा बल, BSF)
2. विकाश सिंह (चौकीदार)
3. नीतीश उरांव (सीमा सुरक्षा बल, अग्निवीर, चौकीदार)
4. प्रभात गुप्ता (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल/ CRPF)


इन छात्रों का सलेक्शन हुआ और इन्होंने नगर आयुक्त महोदय से आशीर्वाद प्राप्त किया और महोदय के समक्ष अपने प्रश्नों को रखा तथा उनके उत्तर जाना।महोदय ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसका महत्व का छात्रों में समावेश अनिवार्य है यह सब  सम्भव शिक्षा से ही है महोदय  ने मूल्यांकन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मूल्यांकन का मूल उद्देश्य शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति, छात्रों की कठिनाइयों का स्तर का पता लगाना, अधिगम के लिए यथासंभव प्रेरणा देना, आत्मविश्वास चरित्र एवं मनोबल को बढ़ावा देना, भविष्य में सफलता का अनुमान लगाना परिश्रम के लिए प्रेरणा देना तथा आपसी स्वस्थ एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का बढ़ावा देना है। उक्त बातें उन्होंने राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा पलामू के भौतिक शास्त्र शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार उपयुक्त सलाहकार में कही। इस अवसर पर छात्र अनुराग चौहान, शक्ति राज पाठक, मोहम्मद फुजैल इराकी,इत्यादि विद्यार्थियों ने अपने प्रश्नों को अतिथि के समक्ष रखा और उनके उत्तर जाना। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रफुल्लित लकड़ा, शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, मुकेश तिवारी, दिलीप प्रसाद, रवि रंजन कुमार, अरविंद कुमार, राहुल जयसवाल, मेघा कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे जबकि इस कार्यक्रम का संचालन  शिक्षक श्री दिनेश शुक्ला ने किया।

Related posts

जनसभा में नही पहुँचे अखिलेश यादव

Manisha Kumari

सूर्पनखा लक्ष्मण संवाद और सीता हरण का मंचन देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

News Desk

दस सूत्री मांगों को लेकर जमसं के सदस्यों ने अमलो प्रबंधन के साथ की वार्ता

News Desk

Leave a Comment