News Nation Bharat
झारखंडराज्य

विद्यासागर पूजा क्लब की बैठक, नई कमिटी का किया गया गठन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509


रिपोर्ट  – मोहन कुमार



विद्यासागर पूजा क्लब सरस्वती पूजा समिति की बैठक रांची के न्यू टैक्सी स्टैंड के समीप कैलाश बाबू स्ट्रीट स्थित जगन्नाथ अपार्टमेंट में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार चौरसिया ने की। बैठक में नई कमेटी का गठन किया गया और मदर विंग महिला मोर्चा का भी गठन किया गया। नई कमेटी में पदाधिकारी का चयन किया गया। संरक्षक विक्रम सिंह, अध्यक्ष विकास कुमार, कोषाध्यक्ष सनी कुमार आदि शामिल। वहीं महिला मोर्चा में अध्यक्ष शकुंतला देवी, कार्यकारिणी अध्यक्ष पल्लवी प्रसाद, महासचिव सोनी कुमारी महामंत्री प्रीति देवी आदि शामिल। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा भव्य रूप से मनाई जाएगी। 101 कलश स्थापना की जाएगी और 300 महिलाओं को वस्त्र दिया जाएगा। 14 फीट की बड़ी प्रतिमा का स्थापना कराया जा रहा है। पूजा 2 फरवरी से शुरू होगी और 5 फरवरी को महाभोग वितरण एवं कलश विसर्जन शोभायात्रा के साथ समापन होगा।

Related posts

गोमिया थाना में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

Manisha Kumari

नवनियुक्त महाप्रबंधक से आर सी एम यू की परिचयात्मक बैठक

News Desk

मालगाड़ी डिरेल होने से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

Manisha Kumari

Leave a Comment