News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एनएच पर अंडरपास और बकाया मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पलामू : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के ठेमा गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सतबरवा से पलामू किला जानेवाली सड़क से होकर गुजरनेवाली एनएच पर अंडरपास बनाने और बकाया मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए एनएच निर्माण कार्य को रोक दिया। बाद में धरना स्थल पर पहुंचे सतबरवा बीडीओ सह सीओ कृष्णमुरारी तिर्की और एनएचएआई के अधिकारियों राजेश पांडेय तथा सुजीत हर्ष ने ग्रामीणों की बात सुनी और उन्हें समझाया। अंचलाधिकारी ने बताया कि एनएच का निर्माण पूर्व में निर्धारित रोडमैप के अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा कराया जा रहा है।ग्रामीणों की अंडरपास पुलिया की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। बकाया मुआवजे के संबंध में उन्होंने कहा कि जिन रैयतों ने समय सीमा के अंदर अपनी भूमि अधिग्रहण की सहमति नही दी उनका मामला एलए कोर्ट में लंबित है वहां से आदेश के बाद ही मुआवजे का भुकतान होगा।पलामू किला जतरा मेला समिति के संरक्षक आशुतोष सिंह चेरो ने बताया कि मेला स्थल जानेवाली सड़क से होते हुए एनएच का निर्माण किया जा रहा है।शुरुआत से ही यहां के लोगों की मांग है कि जहां से एनएच गुजरती है उसमे मेला स्थल जाने वाली सड़क पर अंडरपास का निर्माण किया जाय ताकि भविष्य में होनेवाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।औरंगा नदी पर पुल निर्माण प्रस्तावित है जिसके बाद यह सड़क सतबरवा को बेतला नेशनल पार्क,पलामू किला और नेतरहाट को जोड़ती है।मामले को लेकर पलामू उपायुक्त,एनएचएआई के अधिकारियों, थाना और अंचल को ज्ञापन दिया जा चुका है।उक्त स्थल पर कार्य न करने का आश्वासन देने के बाद भी रविवार आधी रात के बाद सड़क निर्माण कार्य किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कई रैयत किसानों की भूमि अधिग्रहण का मुआवजा अभी तक नही मिल सका है।बाद में सीओ और एनएचएआई के अधिकारियों तथा ग्रामीणों के बीच सहमति बनी कि जबतक कोई ठोस निर्णय न हो जाय तबतक CH नंबर 140+160 पर ठेमा गांव के पूरब एवं पश्चिम में 20-20 फीट छोड़कर एनएच निर्माण कार्य किया जाएगा।मौके पर अरविंद सिंह,प्रदीप सिंह,शंभू उरांव,उमेश सिंह,गणेश सिंह,मनोहर सिंह,अनिल सिंह,आशीष सिन्हा,अजय उरांव,चिंता देवी,प्रमिला देवी,कालो देवी, रूपा देवी,दीपक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे।

Related posts

टेंपो के गल्ले में चोरी करते हुए दो चोरों में टेंपो चालकों ने 1 को पकड़ा, दूसरा फरार

News Desk

अनुपमा की जीत रिकॉर्ड मतो से होगी : झामुमो

Manisha Kumari

चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

Manisha Kumari

Leave a Comment