रिपोर्ट : ललित प्रसाद
केंदुआ: डैफोडिल्स एकेडमी स्कूल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था का नशा मुक्ति अभियान को लेकर नाट्य मंचन करके जागरूक किया गया। जिसमें पुटकी ब्रह्माकुमारी पाठशाला से माधव झा, रवि भाई, उदय भाई, कोकिला दिदी, निरज राय, मोनी जी और विद्यालय के प्राचार्य तापस बनर्जी, उप प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी और स्कूल प्रबंधन के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित लगभग 450 विद्यार्थीगण उपस्थित थे। ब्रम्हाकुमारी संस्था के तरफ से प्राचार्य तापस बनर्जी एवं उप-प्राचार्य देबाशीष मुखर्जी को बुके देकर सम्मानित किया गया। नाट्य मंचन के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि कैसे बच्चे बड़े सभी मोबाइल टीवी और इंटरनेट के माध्यम से नशे कि गिरफ्त में आ रहे हैं और विभिन्न गेम्स खेलने से पैसा, स्वास्थ्य और बहुमूल्य समय जो पढ़ने का और अपने भविष्य को संवारने का समय है वह मोबाइल और इंटरनेट पर बर्बाद कर रहे हैं।


कार्यक्रम के बाद बच्चों और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शपथ लिया कि भविष्य में वह किसी के बहकावे या शौक से किसी व्यसन मे नही आयेंगे और अपने परिवार को भी नशे में नहीं आने देंगे। नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त झारखंड, नशा मुक्त धनबाद, नशा मुक्त करकेंद, नशा मुक्त स्कूल, नशा मुक्त घर, नशा मुक्त समाज का शपथ लिया। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने भी छात्र-छात्राओ को मोबाइल, टी.वी, कार्टून,मोबाइल में गेम्स, इंटरनेट पर समय बर्बाद न करने का सलाह दिया। उन्होने संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रम का भुरि-भूरि प्रशंसा किए। संस्था से आए हुए सभी लोगो ने डैफोडिल्स के छात्र-छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ का सहयोग से सफल कार्यक्रम प्रस्तुत कर पाने की प्रशंसा किए।