रायबरेली में सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अमावां निवासी एक बुजुर्ग की जमीन को भूमाफियाओं ने धोखाधड़ी कर उसकी जमीन लिखवा ली जिसको लेकर पीड़ित को मालूम होने पर वह जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बैनामा निरस्त किए जाने की मांग को लेकर, डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 22 जनवरी 2025 दिन बुधवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के हरियावां गांव के रहने वाले राम लौटन गांव के ही भूमाफिया किस्म के लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि अरुण पुत्र अनिल निवासी ग्राम उपरोक्त ने उसकी आवंटित भूमि 680 व 671 रकबा को फर्जी तरीके से अंगूठा लगवा कर और जाली दस्तावेज तैयार कर लिखवा लिया गया। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बैनामा निरस्त किए जाने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पास वही एकमात्र जमीन है, जो उसके लिए जीने का सहारा है उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो शहर में मजदूरी का कार्य करते हैं जिनकी भी जान का खतरा बना हुआ है। मामले को लेकर मिल एरिया थाने में भी शिकायत की गई है।